December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मानसून सत्र के लिए होगा विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में बने सदन में वर्तमान में मौजूदा विधायकों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था है लेकिन कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ बैठने के लिए जगह कम पड़ सकती है।

 

देहरादून: 23 सितम्बर से 25 सितंबर तक मानसून सत्र आहूत किया जाना है। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप से कैसे बचा जाए इसको लेकर सत्र की रूपरेखा तैयार करने पर विचार किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में बने सदन में वर्तमान में मौजूदा विधायकों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था है लेकिन कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ बैठने के लिए जगह कम पड़ सकती है। इसके चलते सदन के आस पास की दर्शक दीर्घा व पत्रकार दीर्घा को भी सदन में शामिल किये जाने की योजना है।

इस के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों को सत्र में न बुलाने व वर्चुअल माध्यम से भी जोड़ने पर बिचार किया जा रहा है लेकिन अभी सत्र की रूपरेखा तय नही हो पाई है। वहीं इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा किबुधवार को मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद सत्र की रुपरेखा तैयार की जाएगी।