भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
जकार्ता| इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके फ्लोरेस द्वीप आज सुबह ही महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के झटके के बाद मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव दल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पांच दिसंबर को भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई थी।