November 14, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटी पार्क, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा।

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटी पार्क, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन के निर्माण के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। उत्तराखण्ड भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इससे आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए सुविधा होगी। इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर बनाया जाएगा।

यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा। इस भवन में 06 फ्लोर बनाए जायेंगे। जिनमें प्रशिक्षण हॉल, कांफ्रेंस हॉल, स्टेट ऑपरेशन इमरजेंसी सेंटर एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य कक्षों के निर्माण किये जायेंगे। यह भवन 11,715 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा। यह भवन जनवरी 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा।