February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुलमर्ग में बना भारत का पहला इग्लू कैफे (बर्फ से बना कैफे)

करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग में स्थानीय होटल संचालक ने देश का पहला इग्लू कैफे बनाया है।

 

गुलमर्ग। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला एक खूबसूरत-सा हिल स्टेशन है गुलमर्ग। करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग में स्थानीय होटल संचालक ने देश का पहला इग्लू कैफे बनाया है। बर्फ से बना हुआ ये कैफे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया है। पर्यटक इस इग्लू की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये इग्लू अंदर से 22 फीट चैड़ा और 13 फीट ऊंचा है, जबकि बाहर से इसकी चैड़ाई 24 फीट और ऊंचाई 15 फीट है। इस इग्लू को बनाने वाले वसीम शाह बताते हैं, यह कैफे बनाने का विचार मुझे स्विट्जरलैंड के दौरे के दौरान आया, वहां मैंने बर्फ से बने हुए ऐसे कॉफी रेस्त्रां और कैफे देखे थे। उसी वक्त मैंने तय किया कि गुलमर्ग में भी पर्यटकों के लिए ऐसा ही एक कैफे तैयार करूंगा। शुरुआत में वसीम ने अपने घर में एक छोटा सा इग्लू बनाया, इसे देखने वालों ने काफी सराहा। इसके बाद उन्होंने गुलमर्ग में बड़ा इग्लू कैफे बनाने का काम शुरू किया।