Home ट्रेंडिंग ऐपल ने ‎किया पावरबीट्स प्रो लॉन्च

ऐपल ने ‎किया पावरबीट्स प्रो लॉन्च

नई दिल्ली । पॉप्युलर कंपनी एप्पल के ऑडियो ब्रैंड बीट्स ने वायरलेस ईयरबड्स सेगमेंट में स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो लॉन्च किया है। स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो को फ्रागमेंट ‎डिजाइन के साथ पार्टनशिप में लॉन्च किया गया है, जो कि जापान के पॉप्युलर डिजाइनर हीरोशी फुजीवारा का ब्रैंड है। मोनोक्रोमेटीक डिजाइन के साथ ही पुअर ब्लेक फीनिश में लॉन्च इस धांसू ईयरबड्स को कंपनी ‘ब्लेक- आन-ब्लेक’ डिजाइन बता रही है। स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो को 249.99 डॉलर यानी 18,200 रुपये में लॉन्च किया गया है।

आगामी 29 जनवरी से इसे भारत समेत दुनियाभर में एप्पल वेबसाइट के जरिये खरीदा जा सकेगा। ऐपल के बीट्स ब्रैंड के रेगुलर पावरबीट्स प्रो को 199.95 डॉलर यानी 14,582 रुपये में बेचा जा रहा है, लेकिन इसका स्पेशिल एडीशन वायरलेस इसे महंगा है। हालांकि, इसे खास डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे यूजर पसंद करेंगे। इस ईयरबड्स में डबल लाइटिंग लोगो है, जो देखने में अच्छा लगता है। वहीं इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें रेगुलर पावरबीट्स प्रो जैसी ही स्पेसिफिकेशंस है, जिसमें एप्पल एच1 चिप के जरिये आप चाहें तो एक ईयरबड्स कनेक्ट कर लें या दोनों। स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में वायरलेस ऑडियो शेयरिंग के साथ ही ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल फीचर भी हैं।

बीट्स का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 32 घंटे से ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 9 घंटे और चार्जिंग केस का 24 घंटे है।इस ईयरबड्स में हैंड्स फ्री कंट्रोल के साथ सीरी सपोर्ट भी है, जिसमें वॉयस कमांड के जरिये आप मनचाहा गाना सुन सकते हैं या किसी को कॉल लगा सकते हैं। स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में फ्रागमेंट डिजाइन के एफआरजीएमटी की ब्रैंडिंग है और इसके चार्जिंग केस में भी डबल लाइटिंग लोगो के साथ ‘ब्लेक- आन-ब्लेक’ डिजाइन दिखता है।

You may also like

Leave a Comment