January 9, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिस वक्त देश में लोग मर रहे थे केंद्र ने 6.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन विदेशों को बेच दी: सिसौदिया

सिसौदिया ने केंद्र सरकार से प्रश्न किया कि किस लालच में आपने वैक्सीन विदेशों को बेच दी।
सिसौदिया

ई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि जिस वक्त देश में लोग मर रहे थे उस वक्त केंद्र सरकार ने 6.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन विदेशों को बेच दी। उन्होंने कहा कि ये मसला मैंने कल डेटा के साथ रखा था, लेकिन भाजपा ने आज बड़ी बेशर्मी से झूठा आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 5.5 लाख वैक्सीन ऑर्डर की। भाजपा के आरोपों पर मनीष सिसौदिया ने कहा कि मैं जनता के सामने 4 चिट्ठियां रख रहा हूं, अप्रैल में केंद्र ने राज्यों को दो कंपनियों से सीधा वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दिया था।

उन्होंने कहा कि हमने युवाओं के लिए 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन की मांग रखी थी, कंपनियों ने तो जवाब नहीं दिया, केंद्र का जवाब आया कि आपको 92 हजार 800 को-वैक्सीन ओर 2 लाख 67 हजार 690 कोविशील्ड ही मिल सकेंगे। सिसौदिया ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है कि हमने 5.5 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया, भाजपा इतना बड़ा झूठ क्यों बोल रही है, जबकि वो भी जानती है कि किस राज्य को कितनी वैक्सीन मिलेगी ये केंद्र सरकार तय करेगी।

सिसौदिया ने केंद्र सरकार से प्रश्न किया कि किस लालच में आपने वैक्सीन विदेशों को बेच दी। 1 करोड़ 34 लाख का आर्डर हमारे पास है। केंद्र की दिलचस्पी वैक्सीन को विदेशों में बेचने में है। 1 लाख लोग मर चुके है बीते 2 महीनों में। केंद्र की ओर इशारा करते हुए सिसौदिया ने कहा कि आपने कोविड की बीमारी के दौरान कुम्भ कराया।

[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]