December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड राज्य के पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

देहरादून
श्रद्धांजलि

उत्तराखंड राज्य के पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी अब तक उत्तराखंड मैं अपना कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री हैं उन्हें विकास पुरुष के नाम से भी उत्तराखंड में जाना जाता है आज ही के दिन पंडित नारायण दत्त तिवारी का देहांत हुआ था पंडित नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री (1976-77, 1984-85, 1988-89) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (2002-07) के रूप में कार्यरत थे।

1986 और 1988 के बीच, उन्होंने प्रधान मंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में पहली बार विदेश मामलों के मंत्री और फिर वित्त मंत्री के रूप में भी कार्यरत थे। उन्होंने 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी रहें।