Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केंद्रीय नेताओ के दौरे पर पलटवार : देहरादून

1 min read
कांग्रेस ने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड आने को लेकर कटाक्ष किया

 देहरादून बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड में लगातार दौरे तय किये गए हैं। इसके तहत पार्टी के कई बड़े चेहरे उत्तराखंड में रणनीति के तहत पहुंच रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड आने को लेकर कटाक्ष किया है।

वीओ- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने जितने भी केंद्रीय नेताओं को यहां बुला ले लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा। खुद प्रधानमंत्री यहां पर आकर डेरा डाल लें तो भी इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 2017 के चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को तमाम आश्वासन दिए थे। प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने, 100 दिन के अंदर लोकायुक्त लागू करने और किसानों की कर्जमाफी के लिए कई बड़े वादे किए थे। अब चुनाव के वक्त जब पीएम मोदी यहां आएंगे तो लोग उनसे तमाम सवाल करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में जनता उनको माफ करने वाली नहीं है।