Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पिथौरागढ़ में पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

1 min read
पिथौरागढ़ जनपद में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के अंचल अधिकारी (सीओ) आरएस रौतेला ने कहा कि यूपी के एक मजदूर दफेदार सिंह (65) की गंगोलीहाट के सुंगरी इलाके में पत्थरों की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई, जब वह टिन शेड के पास खड़े थे। गंगोलीहाट के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में घाट पुल के निकट पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सब्जी व्यापारी खलील अहमद की मौत हो गई। घटना के वक्त वह अपने ट्रक के पास खड़े थे। अधिकारी ने बताया कि अहमद ट्रक का मालिक था और जब यह घटना हुई उस समय वह पिथौरागढ़ के लिए सब्जियां लाने के लिए पीलीभीत जा रहा था।

बागेश्वर के आपदा अधिकारी शिखा का कहना है कि शामा से लीती-गोगिना- कीमू तक मुख्य लाइन के ऊपर पेड़ गिर गया है जिससे दो दर्जन गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। एक दर्जन सड़के बंद हो गई हैं जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं। लगातार बारिश होने से काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी कोशिश की जा रही है कि जल्दी ही सड़कों को खोलकर बिजली बहाल कर दिए जाए।

अल्मोड़ा आपदा अधिकारी राकेश जोशी का कहना था कि जहां भी सड़क बंद होने की सूचना आ रही है, आपदा की टीमें मौके पर जाकर पेड़ों को काट रही हैं और जेसीबी मशीनों द्वारा सड़कों को खोला जा रहा है।