December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

रिपोर्टर -सुनील सोनकर 

मसूरी |  मसूरी में उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा की राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि सामाजिक संगठन है उसने हमेशा समाज के हित के लिए काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात देश के विकास के लिए चिंतित है |

एक हजार उपनल कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

वहीं गणेश जोशी ने कहा कि दुष्यंत कुमार उनके राजनीति के गुरू है और आज वह कैबिनेट मंत्री बन पाया है वह प्रदेश प्रभारी की ही देन है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को 2022 के जीत का मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा का असली कार्यकर्ता बूथ स्तर का होता है जिसको स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सबसे ज्यादा महत्व देते है |

सीएम ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]