अल्मोड़ा में कांग्रेस ने फिर पुराने चेहरों पर ही खेला दाव
अल्मोड़ा | कांग्रेस ने इस बार फिर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर पुराने चेहरों पर ही दाव लगाया है। केवल एक विधानसभा सीट सल्ट शेष है। जहां पर अभी टिकट फाइनल नहीं किया गया है। पुराने क्षत्रपों के लिए इस बार अपनी सीट बचाना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
कांग्रेस ने जागेश्वर विधानसभा से फिर एक बार गोविंद सिंह कुंजवाल को टिकट दिया है। जिले की एकमात्र जागेश्वर विधानसभा सीट ही एेसी है जो राज्य बनने के बाद से अभी तक अभेद रही है। मोदी लहर में भी कुंजवाल इस सीट को बचाने में सफल रहे थे। वह मात्र 399 मताें से जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार फिर से उन्हें अपनी सीट बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।कुंजवाल ने 1993 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। 1996 में वह रघुनाथ सिंह चौहान से चुनाव हारे थे। मोदी लहर में कांग्रेस ने दूसरी सीट रानीखेत विधानसभा की जीती थी। इस सीट पर करन माहरा ने भाजपा के दिग्गज अजय भट्ट को हराया था। मोदी लहर में सीट जीतने का इनाम करन माहरा को मिला। इसलिए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वह इस सीट पर तीन बार पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। यह उनका चौथा चुनाव है।