September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | अहम् समीक्षा बैठक में क्या कहा गढ़वाल आयुक्त ने

कुंभ 2021 के लिए होने वाले स्थाई व अस्थाई कार्यों की गढ़वाल आयुक्त ने ली एहम समीक्षा बैठक।

 

हरिद्वार | गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने आज हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ कुंभ 2021 के लिए होने वाले स्थाई व अस्थाई कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्णं करे। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि कुम्भ मेला हेतु किये जाने वाले स्थायी प्रकृति के सभी कार्य गतिमान हैं। 80 प्रतिशत स्थायी प्रकृति के कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्णं हो जाएंगे और शेष 20 प्रतिशत कार्य 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्णं हो जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि मायापुर में पुलिस का एक स्ट्रक्चर बनाया जाना है जो फिलहाल फरवरी तक पूरा होगा। इसके अलावा अस्थायी प्रकृति के कार्यों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। सड़क, पुल, बैरिकेड इत्यादि कार्यो के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा टेंडर की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है, अधिकांश कार्यों के टेंडर शासन में स्वीकृति के लिए जा चुके हैं। शासन से जल्द ही अनुमोदन का अनुमान है। शासन से अनुमोदन उपरांत अस्थायी कार्य एक से डेढ़ महीने में पूर्णं कर लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कुंभ के काफी कार्य प्रभावित हुए हैं, फिर भी विभागों ने अच्छा कार्य किया है। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि कोविड-19 के तहत कुंभ में 1000 और 150 बेड के अस्थाई कोविड सेंटर हाॅस्पिटल बनाने की तैयारी की जा रही है जो कि जल्द बन कर तैयार होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कुंभ मेले के दौरान कोविड नियंत्रण के सभी मानकों को पूर्णं किया जाएगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ की” header_type=”heading_5″ header_line_color=”#bb1919″ include_tag=”3834,2706,1612,1956,1613,3456″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *