आईएमए से पास हुए 333 युवा अफसर
देहरादून: देश का गौरव, प्रदेश की शान – राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज 423 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। इन में से 333 युवा अफसर पास आउट होकर भारतीय थल सेना में शामिल हुए हैं, जबकि 90 कैडेट्स नौ अलग-अलग मित्र राष्ट्रों से हैं।
इस बार की परेड कुछ खास रही जब कैडेट्स मास्क पहने नज़र आये।
वो कहावत तो आपने ज़रूर सुनी होगी कि सेना किसी भी हालत में रुकती नहीं है,अपने मिशन की ओर बढ़ती है। यही वजह है कि कोरोना के कहर और परेड के दौरान मूसलाधार बारिश के बाद भी जवानों ने कदम ताल मिलाकर अंतिम पग को पार किया।
शनिवार सुबह हुई आईएमए में पासिंग आउट परेड में थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाने मुख्य अतिथि रहे और परेड की सलामी ली।
General MM Naravane #COAS reviewed the impressive Passing Out Parade of #IMA #Dehradun. 423 Gentleman Cadets of 146 Regular & 129 TGC course including 90 from friendly foreign countries got commissioned into the Army.#IndianArmy#NationFirst pic.twitter.com/W8peJceRfM
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 13, 2020
देश के लिए अत्यंत गौरवशाली पल!
भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अफसर मिल गए। देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) की पासिंग आउट परेड में भारत के 333 व मित्र देशों के 90 कैटेड अंतिम पग के साथ ही सेना में शामिल हो गए। @adgpi pic.twitter.com/hrgVigA2CR— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) June 13, 2020
आईएमए के इतिहास में ये पहली बार था कि कैडेट्स के परिजन परेड में शामिल नहीं हुए। परेड के दौरान सभी कैडेट्स मुंह पर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भी गज़ब के अनुशासन और गरिमा के साथ दिखाई दिए। ये पहली बार है जब कोविड-19 के चलते पासिंग आउट परेड के बाद भी घर नही जाएंगे कैडेटस और सीधे रेजिमेंट पहुचेंगे।
पूर्व की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 66 कैडेट पास आउट हुए। उत्तराखंड से पास आउट होने वाले अफसरों की संख्या 31 रही।
आज की पीओपी में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 72 जबकि सैन्यधाम उत्तराखंड के 33 कैटेड शामिल हैं। सभी जांबाजों को हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳@adgpi pic.twitter.com/kEJM1zAtyh— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) June 13, 2020
SALUTE & RESPECT!
'IMA Dehradun Passing Out Parade' on DD National's YouTube channel : https://t.co/nvZAYphQTT
WATCH NOW
#IndianArmy pic.twitter.com/Kfg8EZnArR— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) June 13, 2020