December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 19 नवम्बर, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक कृष्ण पक्ष - जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक कृष्ण पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि 15, शुक्रवासरे, कृतिका नाम नक्षत्रें, वलयोगे, वल करणे, वृष की चंद्रमा, स्नानदान कार्तिक पूर्णिमा, भीष्म पंचक समाप्त कार्तिक स्नान दान क्रत नियम, पूर्ण वधू प्रवेश दुरागमन दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमानी, चपल, चतुर, चंचल, बुद्धिमान, शिक्षक, लेक्चरार, प्रोफेसर, विभाग अधिकारी तथा विभागाध्यक्ष, डायरेक्टर एवं विपुल धन का धनी-मानी, विशाल बुद्धि का होगा, राजनीतिक पार्टी वाला होगा।

आज का राशिफल

मेष भोग-ऐश्वर्य की प्राप्ति, स्त्री-वर्ग से हर्ष-उल्लास, किसी तनावपूर्ण स्थित से बचें।
वृषभ सफलता के साधन जुटायें, प्रभुत्व, मान-प्रतिष्ठा के योग बनेंगे, कार्य पर ध्यान अवश्य दें।
मिथुन बेचैनी, मानसिक उद्विघ्नता एवं अनावश्यक विभ्रम होगा, समय पर कार्य करें।
कर्क स्त्री-वर्ग से तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी होगी, समय का ध्यान अवश्य रखें।
सिंह झूठे आश्वासनों पर विश्वास न करें, धन का लाभ तथा कार्यगति उत्तम होगी।
कन्या अधिकारियों का समर्थन मिलेगा, योजनायें फलीभूत होंगी, समय का ध्यान अवश्य रखें।
तुला मित्र-वर्ग से हानि संभव, संघर्ष से सफलता मिलेगी, कार्य पर विश्वास होगा।
वृश्चिक  धन की व्यर्थ हानि संभव है, भाग्य का सितारा प्रबल होगा, ध्यान दें।
धनु स्त्री-वर्ग से लाभ, मानसिक बेचैनी, मानसिक उद्विघ्नता, अनावश्यक व्यय होगा।
मकर धन लाभ होकर हाथ से जाता रहेगा, विघटनकारी तत्व आपको परेशान करें।
कुंभ मानसिक उद्विघ्नता, विरोधी तत्व कुछ परेशान करेंगे, व्यर्थ भ्रमण होगा।
मीन  

प्रयत्न से सफलता, स्वभाव में उद्विघ्नता से बचिये, रुके कार्य बन ही जायेंगे।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]