December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 08 दिसंबर, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि पंचमी, बुधवासरे, श्रवण नक्षत्रें, ध्रुव योगे, वलकरणे, मकर की चंद्रमा, श्री विवाह पंचमी मनसा देवी पूजा, रवियोग श्री बलदेव जयंती, व्यापार मुर्हूत तथापि दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, धार्मिक निष्ठ, कपट से दूर रहने वाला, बैंक कर्मचारी, लेखापाल, कैशियर, अकाउटेन्ट, इन्जीनियर, डिफेन्स कर्मचारी होगा।

आज का राशिफल

मेष स्त्री वर्ग से हर्ष-उल्लास एवं कार्य-कुशलता से संतोष हो, कार्य अवश्य बनेंगे।
वृषभ योजनायें फलीभूत हो, स्वभाव में बेचैनी कष्टप्रद होवे, रुके कार्य बन जायेंगे।
मिथुन कार्य-क्षमता अनुकूल, कार्यवृत्ति में सुधार होगा, कार्य-प्रतिष्ठा में ध्यान दें।
कर्क इष्ट मित्र सुखवर्धक हों, सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठा अवश्य बढ़ेगी, ध्यान रखें।
सिंह अर्थव्यवस्था अनुकूल होगी, कुटुम्ब की समस्याएं अवश्य ही सुलझेंगी।
कन्या दैनिक कार्यगति अनुकूल रहेगी, स्त्री वर्ग से तनाव तथा असंतोष होगा।
तुला अशुद्ध गोचर रहने पर उत्साह हीनता बढ़ेगी तथा कार्य असमर्थता बढ़ेगी।
वृश्चिक इष्ट मित्र सुखवर्धक होंगे, भाग्य का सितारा साथ देगा, रुके कार्य बनेंगे।
धनु धन लाभ, आकस्मिक किसी शुभ समाचार से हर्ष होगा तथा संतुष्ट रहेंगे।
मकर सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा-प्रभुत्व वृद्धि होगी तथा सम्पत्ति के कार्य बढ़ेंगे।
कुंभ भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य एक-एक करके अवश्य ही बन जायेंगे।
मीन  

कार्य में बाधा कार्य का विलम्ब मन को उत्तेजित करेगा, आवेश में आने से हानि होगी।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]