Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में आप पार्टी का होली मिलन कार्यक्रम

1 min read
2022 में आप पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में बनाने जा रही है - नवीन पिरसाली

रिपोर्ट – सुनील सोनकर 

मसूरी | मसूरी में आम आदमी पार्टी ने होली  मिलन कार्यक्रम  धूमधाम के साथ मनाया । मसूरी के निजी  सभागार में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व फूलों की होली खेलकर होली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर सभी लोगों ने जमकर नृत्य भी किया वह छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसे सभी के मन को मोह लिया।

रुड़की | पुलिस ने तलाशी के दौरान दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए किये बरामद

आप पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने सभी को होली की शुभाकामनाये  देते हुए कहा कि उत्तराखंड में लगातार लोगों का रुझान आप पार्टी की ओर बढ़ रहा है वहीं 45 दिनों के भीतर एक लाख से ज्यादा सदस्य का लक्ष्य रखा गया था जो कार्यकर्ताओं की मेहनत से 20 दिन में पूरा कर लिया गया।

मसूरी | ऐपण कला सीख कर महिलाएं बनेगी आत्मानिर्भर

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नें उत्तराखंड में 70 विधानसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है । उन्होंने कहा कि आप पार्टी चुनाव मोड में आ चुकी है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार विवादास्पद बयान बाजी कर रहे हैं जिससे लोगों में उनकी छवि धूमिल हो रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से भाजपा के काले कारनामे नहीं छुपने वाले और 2022 में आप पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में जनता के सहयोग से बनाने जा रही है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]