चमोली: बर्फ की चादर से ढका हेमकुंड साहिब

ख़ास बात:
- हेमकुंड साहिब में 10 फीट बर्फ
- अभी नहीं खुलेंगे हेमकुण्ड़ के कपाट
- बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी का दौर जा़री
- ख़राब रास्तों की हो रही है मरम्मत
चमोली: जहां एक ओर देश भर के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोंटियां बर्फ से ढकी हुई हैं और बर्फ के सिवा दूर दूर तक कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है।
आपकों बतादें कि हेमकुंड साहिब के दौरे पर गई गुरुद्वारा प्रबंधक टीम ने जानकारी दी है कि अभी हेमकुंड साहिब के कपाट नहीं खोले जा सहते क्योंकि यहां अभी बर्फबारी जारी है और 10 फिट बर्फ देखी जा रही है।
बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के रास्तों में भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनकी मरम्मत का काम किया जा रहा है। ठंड और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते अभी किसी भी धाम की यात्रा शुरू नहीं की गई है, जिसे देश में चल रहे लॉकडाउन को पूरी तरह समाप्त होने पर ही खोले जाने की बात की जा रही है।