बारिश से सड़को पर भारी जल-भराव
रूड़की | देर रात से हो रही लगातार बारीश से आमजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़के तालाब का रूप लेती नजर आ रही है। जिससे सड़क पर निकला चुनौति साबित हो रहा है। यहां तक की स्थानीय लोगों का घरो से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जुलाई को मुसलाधार बारिश की चैतावनि दी थी। जिसके चलते मगंलवार को भारी बारिश हुई रातभर हुई मुसलाघार बारिश से आमजन पर खसा असर देखने को मिला है। लोगों के घरों में जल भर जाने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आसमान में काले बादल छाये हुये है। सुबह से मौसम ने अपना नजरिया फिर बदल लिया है। बारिश के चलते सड़को सन्नाटा पसरा हुआ है। और दुकानदारों को मजबूरन अपनी दूकानों को बन्द करना पड़ा। तेज़ हवाओं और तेज़ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया बारिश से सड़को पर भारी जल-भराव से लोगो को आवाजाही में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है |मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक अर्ल्ट रहने के आादेश दिए |
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]