January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाके शीत लहर की चपेट में

देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है, जबकि मैदानी इलाकों को शीत लहर ने अपनी चपेट में ले रखा है।

Snowनई दिल्ली | देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है, जबकि मैदानी इलाकों को शीत लहर ने अपनी चपेट में ले रखा है। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं, दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के बाद अब भी भारी बारिश का अलर्ट है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी जारी है।

तापमान में गिरावट रिकॉर्ड होने के साथ शीतलहर के हालात बने हुए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फबारी की वजह से यातायात ठप हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 186 (मध्यम) श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। ऐसे में तापमान में अधिक गिरावट आने की वजह से सर्दी और बढ़ने की उम्मीद है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”ख़बर उत्तराखंड से” number_post=”8″ include_category=”391″]