September 14, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

1 min read

प्रदेशभर में मानसून की वर्षा जारी है। मंगलवार दोपहर बाद देहरादून के कई क्षेत्रों में दो घंटे मूसलधार वर्षा हुई। सहस्रधारा में 35.3 मिमी और मसूरी में 34.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। बुधवार को देहरादून के अलावा नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदाें में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मसूरी में बारिश
मसूरी और समीपवर्ती क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर बाद से लगातार बारिश हो रही है। रुड़की में सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे अपडेट
चमोली में बदरीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागलनला, कमेड़ा में मलबा आने से अवरूद्व है। पागलनाला में हाइवे सुचारू हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों पर अवरुद्ध हुआ है। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास अवरुद्ध हुआ। जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार की रात को हुई वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोरी और नेताला के पास भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुआ। गंगोरी के पास करीब 5 घंटे तक राजमार्ग अवरुद्ध रहा। जबकि नेताला के पास अभी राजमार्ग सुचारू नहीं हुआ है‌‌। राजमार्ग को सुचारु करने के लिए बीआरओ की टीम जुटी हुई है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास देर रात को अवरुद्ध हो गया था। जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट खंड की टीम ने सुबह 8:00 बजे सुचारु कर दिया है। जनपद में वर्तमान में मौसम साफ है।