September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लू अलर्ट – भारत को तपाएगी पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा

10 राज्यों में लू का अलर्ट। आग उगलेगा सूरज, रात में भी गर्मी बेचैनी वाली।
लू अलर्ट

लू अलर्टख़ास बात 

  • आग उगलेगा सूरज, रात में भी गर्मी बेचैनी वाली
  • भारत को तपाएगी पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा
  • राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट

नई दिल्ली | गर्मी इस साल तीखे तेवर दिखा सकती है। मार्च में ही देशभर के कई राज्यों में मई जैसी तपिश पड़ रही है। हीटवेव विशेषज्ञ और वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि इस तरह की गर्म हवाएं पाकिस्तान में भी देखी जा रही हैं। पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ये हीटवेव ही राजस्थान के रास्ते भारत के मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही है।

इंडियन मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने भी अप्रैल से जून के बीच तेज गर्मी पडऩे का अनुमान लगाया है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, प. बंगाल, ओडिशा, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 3 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि राजस्थान में चलने वाली हीटवेव दूसरे मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ाएंगी। इससे पहले दिल्ली में मैक्सिमम टेम्परेचर का 76 साल का रिकॉर्ड पहले ही ब्रेक हो चुका है। दिल्ली में सोमवार को पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था।

मध्य प्रदेश के 4 शहरों में तापमान 40 पार

राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, माधोपुर, चित्तौडग़ढ़, चुरू और फलौदी में बीते दिन पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया। इन इलाकों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जा रहा है। मध्यप्रदेश में मार्च में ही मई जैसी गर्मी महसूस हो रही है। भोपाल समेत 4 शहरों में पारा 40 पार हो गया है। बीते दिन भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, जबलपुर में 40.5 डिग्री और ग्वालियर में 40.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी तेज गर्मी पडऩे लगी है।

यूपी में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

गर्मी ने उत्तर प्रदेश में भी कहर ढाया हुआ है। यहां मार्च में दूसरी बार 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी बीते दिन झांसी में दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी तप रहा है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में बीते दिन पारा 34.3 डिग्री और शिमला में 23.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *