December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली 32 करोड़ से ज्यादा की राशि, इस संबंध में जारी हुए आदेश

प्रदेश के स्थानीय निकाय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 15 वें वित्त आयोग (15th Finance Commision) की संस्तुति पर निकायों के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए 32.53 करोड़ की राशि दी गई है। वित्त अपर सचिव सी रविशंकर ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक और पंचायतीराज निदेशक को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

इतनी राशि की है नियत
15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों पर स्थानीय निकायों के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई है। वित्त अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमोदित कार्ययोजना के अनुरूप यह राशि जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 में जारी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में नैदानिक बुनियादी ढांचे के लिए 13.60 करोड़ की राशि दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए इस मद में 12.52 करोड़ की राशि नियत है।

इतनी राशि की गई अवमुक्त
शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था को 3.29 करोड़ की राशि दी गई है। ब्लाक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना, रोग निगरानी, निदान और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए प्रयोगशाला सेवा को मजबूत करने 1.82 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। भवन रहित उपकेंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1.32 करोड़ की राशि अवमुक्त की गई है।