Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

1 min read
रुड़की शहर के सिविल अस्पताल में डेंगू को लेकर बरती जा रही है सतर्कता

रूड़की | हरिद्वार में डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। लोगो को भी डेंगू से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। रुड़की शहर के सिविल अस्पताल में डेंगू को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है, अस्पताल प्रशासन ने 10 बेड का वार्ड भी डेंगू के लिए रिजर्व किया है। दरअसल बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भर जाता है जिसके कारण डेंगू का मच्छर जन्म लेता है, पिछले सालों में डेंगू से कई लोगो की मौत भी हुई है, जिसके बाद डेंगू को लेकर सरकारें तक सतर्क है।

आपको बता दे बरसात के मौसम में पनपने वाली डेंगू मच्छर के कारण लोगो मे भी दहशत का माहौल है। हरिद्वार जनपद में डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चला हैं। रुड़की के सिविल अस्पताल में भी डेंगू को लेकर तैयारियां की गई है, हालांकि रुड़की शहर में डेंगू का अभी तक कोई मरीज सामने नही आया है।

अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। अस्पताल में 10 बेड का वार्ड भी डेंगू के लिए रिजर्व किया गया है जिसमे तमाम इंतेजाम किए गए है। उन्होंने बताया अस्पताल में प्लेटलेट्स के लिए मशीन पहले ही मौजूद है, समय रहते यदि किसी मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है तो उसका माकूल इंतज़ाम अस्पताल में मौजूद है।

इसके साथ ही वह लोगो से इन दिनों में फुल कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टर कहते है कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इससे बचने के लिए गमलों, पुराने टायर एवं कूलरों से रोजाना पानी निकाले। साथ ही वह नागरिकों से सहयोग की अपील भी कर रहे है।