हरीश रावत ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर उठाये सवाल
देहरादून | पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है हरीश रावत का कहना है कि अगले साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है |
महाकुंभ से एक महीना पहले सभी निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए थे लेकिन सरकार ने अब कुंभ कार्यों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है जिससे साफ है कि सरकार कुंभ के आयोजन से बचना चाहती है…..राज्य सरकार कुंभ के साथ अन्याय कर रही है इसके लिए सरकार को माफ नहीं किया जा सकता आपको बता दें कि हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को सभी कार्य जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए थे |