December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | सिडकुल से गांजा व चाकू के साथ दो गिरफ्तार

आरोपी के पास से पुलिस ने 1700 ग्राम गांजा बरामद किया है।
हरिद्वार | सिडकुल से गांजा व चाकू के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार | सिडकुल से गांजा व चाकू के साथ दो गिरफ्तारहरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने गश्त के अलग-अलग क्षेत्रें से गांजा व चाकू के साथ दो आरोेपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सिड़कुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शनिवार को गश्त पर थी कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र स्थित बंसत ढाबा के पास से एक नशा कारोबारी को दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 1700 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुमित पुत्र श्याम लाल निवासी रोशनपुरी रावली महदूद सिडकुल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने गश्त के दौरान इन्द्रलोक तिराह से एक संदिग्ध को को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र सुनील निवासी रावली महदूद सिडकुल बताया है। पुलिस ने दोनों आरोेपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।