December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कुंभ मेले की हुई शुरुआत श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

कुंभ पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे है ।

 

हरिद्वार | आज से कुंभ मेला शुरू हो गया हैं। अबकी बार सरकारों द्वारा कुंभ सिर्फ एक महीने का ही होगा। इसी को लेकर मेला प्रशासन ने शाही स्नानो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं हरकी पौड़ी पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। और इस अवसर पर श्रद्धालु देश के कौने कौने से गंगा स्नान करने के लिए हर की पौड़ी पहुंच रहे है । हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कुंभ में स्नान करने का अलग ही महत्व होता है। और आज से ही हरिद्वार में कुम्भ पर्व की शुरुआत हो रही है। स्नान करने वाले श्रद्धालु कोविड 19 का भी पालन कर रहे। और गंगा में तिस्टेन्स बनाकर कर स्नान कर रहे है।

रेलवे का बड़ा कदम – अब रात में नहीं चार्ज होगा मोबाइल फोन, लैपटॉप

कुंभ पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे है । हालांकि सुबह सुबह ठण्ड का असर होने से यात्रियों की संख्या अभी कुछ कम है। मगर जैसे जैसे दिन चढ़ेगा वैसे वैसे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगेगी । कुंभ पर्व पर गंगा स्नान का लाभ उठाने के लिए ही हर की पौड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है , श्रद्धालुओं का कहना है कि कुम्भ पर्व पर गंगा स्नान करने से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाते है। और उनको माँ सरस्वती और लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है और वैसे भी गंगा स्नान मात्र से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है , स्नान करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती हैं। इस बार एक महीने का ही कुम्भ भी है। इस लिए हम अपनी पूरी फैमिली के साथ हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कुम्भ स्नान करने आये है। और सरकार द्वारा कोविड की गाइड लाइन का भी पालन कर रहे है।

महाकुंभ ’21 | हरिद्वार और ऋषिकेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]