January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | रख-रखाव के लिए घाटों को दिया जाएगा गोद

यह योजना गँगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में गँगा किनारे बने तमाम घाटों के रखरखाव के लिए जिला प्रशासन ने नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत घाटों को संस्थाओं को गोद दिया जाएगा। खास बात ये है कि यह योजना गँगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।

महाकुंभ ’21 | कनखल स्थित विश्वप्रसिद्ध सतीकुण्ड में जलेगी अखंड ज्योत

मेला नियंत्रण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि कुछ घाटों के रखरखाव के लिए कई संस्थाओं से बात चल रही है। इन संस्थाओं द्वारा घाटों को गोद लिया जाएगा। इसके लिए कई नियम व शर्तें रखी जाएंगी। जिस संस्था के पास ये जिम्मेदारी होगी तीन साल के लिए उसी के नाम पर घाट का नाम रखा जाएगा। इसके लिए संस्था कुछ धनराशि भी जिला प्रशासन को देगी।

एक वर्ष के भीतर तैयार होगी उत्तराखंड की समग्र पर्यावरण योजना

इस धनराशि से देखरेख के लिए घाट पर एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी जिसके पास घाट की साफ-सफाई की जिम्मेदारी रहेगी। इसके पास एक वॉकी टॉकी रहेगी जो कहीं कोई गड़बड़ी होने पर वह सीधा कंट्रोल रूम को शिकायत करेगा। वहीं उन्होंने बताया की इस योजना से घाट का तो रखरखाव तो होगा ही साथ ही से गंगा प्रदूषित होने से भी बचेगी। वहीं जिलाधिकारी ने 53 गाँवो को आदर्श गांव बनाने की योजना की जानकारी भी दी।

अब भक्तजन कर सकेंगे माँ मनसा चरण पादुका स्थल के सुलभ दर्शन