December 25, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Haridwar Crime News | नाबालिग से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
हरिद्वार | नाबालिग से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार | नाबालिग से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तारहरिद्वार । बहादराबाद पुलिस ने नाबालिग से कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

बहादराबाद एसओ नितिन शर्मा ने बताया कि 05 मार्च 2022 को बहादराबाद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके नाबालिग बेटे के साथ युसुफ पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम मरगूबपुर दीदाहेडी थाना बहादराबाद कुकर्म किया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरापी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब रहा।

पुलिस ने माननीय न्यायालय से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेते हुए उसके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय का आदेश लेकर उस के घर पर चस्पा किया गया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी यूसुफ को शनिवार को बहादराबाद-रुडकी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।