February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार को जल्द मिलेगा एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल

सिडकुल में बनेगा एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल

 

हरिद्वार | हरिद्वार में जल्द ही एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने जा रहा है, सलेमपुर में सिडकुल बाईपास स्थित निर्माणाधीन टॉप रैंकर हॉस्पिटल के संस्थापको ने पत्रकार वार्ता करते हुए हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी।

हॉस्पिटल के निदेशक पंकज शांडिल्य ने बताया कि आरएल फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को उत्क्रष्ट सेवाएं देने के लिए कई उपक्रम चलाये जा रहे हैं। हरिद्वार सहित अन्य स्थानों पर भी इस तरह के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोले जाएंगे। इस हॉस्पिटल में कुशल और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी।

आरएल फाउंडेशन प्रधानमंत्री मोदी के सपने आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए अपने टॉप रैंकर्स हॉस्पिटल इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट को लेकर टॉप रैंकर्स के बैनर तले एक रियलिटी शो भी ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं।

जिसमें समस्त उत्तराखंड के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए प्लेटफार्म दे रहे हैं। उन्होंने बताया आज सोशल मीडिया एक ऐसे आयाम पर पहुंच चुका है जहां कोई भी काम हो उसका प्रचार-प्रसार बहुत तेजी से होता है। हम हर उस बच्चे को उसके मुकाम तक पहुंचाने में उसको एक ऐसा प्लेटफार्म देने जा रहे हैं जहां से वह अपने सपनों को साकार कर सकेगा।