December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | वनाग्नि बुझाने को मैदान में उतरे हरक सिंह रावत, विडियो वायरल

हरक सिंह रावत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है - देखिये विडियो।

 

पौड़ी | जनपद पौड़ी सहित प्रदेश भर के तमाम जंगल लगातार जल रहे है। जलते जंगलों को बचाने के लिए अब खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत आगे आ गए हैं।

हरक सिंह रावत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है जिसमें हरक सिंह रावत जंगल में लगी आग को बुझाते में साफ़ दिखाई पड़ रहे हैं। इसके साथ ही वे अन्य लोगों को भी जन सहभागिता के साथ आग बुझाने का संदेश दे रहे हैं।

उत्तराखंड वनाग्नि | आग के तांडव में ख़ाक होती वन-सम्पदा

इससे पहले हरक सिंह रावत कह चुके थे कि जंगलों में लगी आग को सहभागिता के साथ ही बुझाया जा सकता है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया में आग बुझाने का उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो लोगों के लिए एक सीख भी है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]