November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरक सिंह रावत वन महकमे के अधिकारियों से नाराज

वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल का प्रभार डीएफओ सिविल सोहन लाल को देने के निर्देश दिए है।

पौड़ी | वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बढ़ती जंगलों की आग की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आला अफसरों को आग पर अंकुश लगाने को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए है। पौड़ी मुख्यालय पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा फायर सीजन में वन महकमे के आला अफसरों सहित सभी कार्मिकों के अवकाश पर रोक है । इसके बावजूद डीएफओ गढ़वाल अवकाश पर है। हालांकि बाद में अफसरों ने ये भी बताया कि डीएफओ के एस रावत स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर है। वन मंत्री ने डीएफओ गढ़वाल का प्रभार डीएफओ सिविल सोहन लाल को देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि एनडीआरएफ की अतिरिक्त जरूरत पड़ी तो उसे भी आग बुझाने में तैनात किया जाएगा।

देश में खुलेंगे कई नए बैंक, आरबीआई के पास आए 8 आवेदन

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]