गुजरात दंगों में मोदी को क्लीनचिट दिए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल द्वारा क्लीनचिट दिए जाने के खिलाफ दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है। पिछली सुनवाई में जाकिया जाफरी की वकील अपर्णा भट ने न्यायालय से कहा था कि इस मामले में मुद्दा विवादास्पद है, इसलिए फिलहाल टाला जाए।
इस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि इस पर सुनवाई इतने बार टल चुकी है, ये जो भी है हमें इस पर किसी न किसी दिन सुनवाई करनी ही है। एक तारीख लीजिए और यह सुनिश्चित करिए कि सभी मौजूद हों।वकील ने इससे पहले शीर्ष अदालत से कहा था कि याचिका पर एक नोटिस जारी करने की जरूरत है क्योंकि यह 27 फरवरी 2002 से मई 2002 तक कथित ‘‘बड़े षडयंत्र” से संबंधित हैं।
ज्ञात रहे कि गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगाए जाने में 59 लोगों के मारे जाने की घटना के ठीक एक दिन बाद 28 फरवरी 2002 को गुलबर्ग सोसाइटी में 68 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में एहसान जाफरी भी शामिल थे।
हल्द्वानी | दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]