Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 जीएसटी संग्रह जून में कम होकर 92,849 करोड़ हुआ

1 min read
92,849 करोड़ रुपये पर आ गया, हालांकि जून का जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक

नई ‎दिल्ली । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में जून में ‎‎गिरावट आई और यह 92,849 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि जून का जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि जून में सकल जीएसटी संग्रह 92,849 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 16,424 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का हिस्सा 20,397 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 49,079 करोड़ रुपये (जिसमें 25,762 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए। इसमें उपकर का हिस्सा 6,949 करोड़ रुपये रहा। उपकर में 809 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए। जून, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक रहा। जून, 2020 में जीएसटी संग्रह 90,917 करोड़ रुपये रहा था।

[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″