Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश सुरक्षा में खतरा बने 54 और चीनी एप्स पर सरकार लगाएगी पाबंदी

जून 2020 में केंद्र सरकार ने 59 एप्स को बैन किया था जिनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट, वीचैट जैसे एप्स शामिल थे।

देश सुरक्षा में खतरा बने 54 और चीनी एप्स पर सरकार लगाएगी पाबंदीनई दिल्ली । देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने 54 चीनी ऐप पर सरकार पाबंदी लगाएगी। भारत सरकार सुरक्षा कारणों से कुछ और चीनी एप्स को प्रतिबंधित करने जा रही है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इससे पहले भी देश में अब तक चीन में बने कुल 224 एप्स को बैन किया जा चुका है। जून, 2020 में लद्दाख सीमा पर चीन के साथ हिंसक झड़प होने के कुछ दिनों बाद ही देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बने कई चीनी एप्स को बैन कर दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक सरकार जिन चीनी एप्स को बैन करने जा रही है उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, वीवा वीडियो एडीटर, टेनसेंट एक्स रिवर, ऑनम्योजी एरिना, एपलुक और ड्यूल स्पेस लाइट शामिल हैं।

सबसे पहले जून, 2020 में केंद्र सरकार ने 59 एप्स को बैन किया था। तब सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट, वीचैट जैसे एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद उसी साल सितंबर में 118 ऐप बैन किए गए थे। फिर नवंबर, 2020 में सरकार ने 43 चीनी एप बैन किए थे।

सरकार ने इन ऐप्स के जरिए इकट्ठा किए जा रहे डेटा और उनके इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए थे और इस संबंध में इन एप्स को चलाने वाली कंपनियों से सफाई मांगी थी। लेकिन रिपोर्ट्स में पता चला था कि इन कंपनियों ने जो जवाब सरकार को दिए हैं, सरकार उनसे संतुष्ट नहीं थी, जिसके बाद ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया गया।