December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरकार ने की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हेतु अधिकतम दर निर्धारित

निजी प्रयोगशाला में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 719 रूपये का शुल्क लगेगा।
बड़ी ख़बर

देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने राज्य में निजी प्रयोगशाला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दरों को निर्धारित कर  दिया है। निजी प्रयोगशाला में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 719 रूपये का शुल्क लगेगा।इस सन्दर्भ में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पीपीपी मोड पर अस्पताल दिए जाने के विरोध में उतरी कांग्रेस

शासनादेश के अनुसार यह निर्णय कोविड-19 के ‘टेस्ट की संख्या बढ़ाये जाने एवं व्यापक जनहित’ में लिया गया है। इसके अनुसार अब  NABH/NABL द्वारा मान्यता प्राप्त ‘निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हेतु अधिकतम दर रु०719 (सात सौ उन्नीस रूपये मात्र) निर्धारित’ की गयी है।

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा हेतु कोविड जांच की शर्त समाप्ति पर कांग्रेस ने उठाये सवाल