Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती

1 min read
24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 97 रु की तेजी आई

नई दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण सोना 97 रु मजबूत होकर 46,257 रु प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी का भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 66,253 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,528 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विशालकाय उल्कापिंड 4 मई को धरती के पास से गुजरेगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये की विनिमय दर में गिरावट आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 97 रु की तेजी आई। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 74.75 रुपये पर बंद हुआ।

कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर की सड़कें सूनी रही

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर में लाभ दर्ज होने के साथ सोने में कुछ मुनाफावसूली होती देखी गई।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]