November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट

भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। इस महीने आई तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 47,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 68223 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

वैश्विक बाजारों में, कमजोर डॉलर से सोने को समर्थन मिला। हाजिर सोना 0.1 फीसदी उपर 1,777 डॉलर प्रति औंस पर रहा। डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर 91.66 पर आ गया, लेकिन यह एक महीने के निचले स्तर के पास है। कमजोर डॉलर अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोने को कम महंगा बनाता है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे टूटा

अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 25.81 डॉलर पर रही, जबकि प्लैटिनम 1,203.61 डॉलर पर स्थिर हो गया। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे को प्रभावित करता है।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढऩे से सोने का आयात बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया।

2019-20 में यह 161.3 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवद्र्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि घरेलू मांग बढऩे से सोने का आयात बढ़ रहा है।

ए‎शियाई बाजारों में मजबूत कारोबार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]