Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शेयर बाजार में 2021 की 5वीं सबसे बड़ी गिरावट

1 min read
नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से शेयर बाजार में भारी गिरावट

कोरोना ने बढ़ाई बाजार की चिंता; सेंसेक्स 882 अंक गिरा
मुंबई। कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। सोमवार को सेंसेक्स 882 पॉइंट नीचे 47,949 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 258 पॉइंट गिरकर 14,359 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 891.22 अंक नीचे 47,940 पर और निफ्टी 311.25 पॉइंट नीचे 14,306 पर खुला था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में लाल निशान में बंद हुए, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयर में रही।

शेयर 4.2 फीसदी नीचे 201 रुपए पर बंद हुआ है। इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी 4 फीसदी तक गिरे। वहीं, डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 47,362 तक भी फिसला।
बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट

सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट

निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में की। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.4 फीसदी यानी 769 पॉइंट गिरकर 31,208 पर आ गया है। इसी तरह ऑटो इंडेक्स भी 2.8 फीसदी नीचे बंद हुआ है। बीएसई पर 3,172 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2,195 शेयरों में गिरावट रहा।

वहीं, 774 शेयरों में बढ़त दर्ज किया गया। भारी गिरावट के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 201.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो शुक्रवार को 205.23 लाख करोड़ रुपए था। शुक्रवार को सेंसेक्स 28.35 पॉइंट चढ़कर 48,832.03 पर और निफ्टी 36.40 अंक ऊपर 14,617.85 पर बंद हुआ था।

ए‎शियाई बाजारों में मजबूत कारोबार

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]