December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गोवा: भाजपा को एक और झटका, विधायक विलरेड ने छोड़ी पार्टी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

गोवा में भाजपा की मुश्किलें कम नहीं हो रहा हैं। पार्टी के एक और विधायक विलरेड ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। विलरेड ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अगला चुनाव लड़ने का एलान किया है।

पणजी | गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, भाजपा विधायकों के इस्तीफा का सिलसिला थम नहीं रहा है। भाजपा के अब एक और विधायक ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। विधायक विलरेड ने भाजपा और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ने का एलान किया है।स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद विलरेड ने कहा, ‘मैंने भाजपा और विधायकी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। मैं नुवेम विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ूंगा।’

कांग्रेस की टिकट पर जीते थे चुनाव

बता दें कि साल 2017 में विलरेड कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। साल 2019 में उन्होंने अन्य 9 विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

स्पीकर राजेश पाटनेकर भी नहीं लड़ेंगे चुनाव

इससे पहले गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पाटनेकर भी चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर चुके हैं। उन्होंने इसके पीछे खुद के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का हमला

वहीं, राजेश पाटनेकर के चुनाव नहीं लड़ने के एलान पर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने भाजपा पर निशाना साधा है। एमजीपी अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने कहा कि भाजपा के मौजूदा विधायकों ने पार्टी के खिलाफ असंतोष को जमीन पर महसूस किया है। पाटनेकर बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। धवलीकर ने कहा, ‘आपने देखा कि बिचोलिम में भाजपा की क्या स्थिति है। मैं वहां बहुत से लोगों से मिला। विधानसभा अध्यक्ष ने टिकट लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस किया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’