Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू मे विभिन्न समस्याओं से जूझती छात्राएं

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू के छात्रावास में रहने वाली छात्राएं विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं।

पौड़ी। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खिर्सू के छात्रावास में रहने वाली छात्राएं विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं, लगातार छतों से टपक रहे पानी के साथ ही बंदरों के आतंक से सभी बच्चे परेशान हैं छात्राओं ने बंदरों और पानी की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि छात्रावास में लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है उन्हें पानी के ल‌िए एक किमी दूर पैदल बाजार जाना पड़ता है

छात्रावास के भवन की हालत जर्जर बनी हुई है जिससे बरसात में दीवारों व छत से पानी टपकता हुआ कमरों के अंदर आता है। इसके साथ ही मैस की खिड़कियों पर कांच की जगह बोरियां लगाई गई हैं। जिससे बंदर कमरों के अंदर आकर सारा खाना साफ कर जाते है छात्राओं ने बंदरों के आतंक और पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ मनोज शर्मा की ओर से बताया गया है कि पूर्व में उनकी ओर से भवन का निरीक्षण किया गया था जिसका एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है पैसा स्वीकृत होते ही प्रशिक्षण केंद्र में खिड़की दरवाजे और पानी की समस्या से छात्राओं को निजात दिला दिया जाएगा।