December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर | एक बेटी का कथित अपहरण, नहीं हो सकीं 4 शादियाँ

कैसे एक बेटी के लापता होने पर नहीं हो सकी उसके साथ तीन और बेटियों की शादी - जानें पूरा मामला।

 

भगवानपुर | भगवानपुर में आज एक परिवार के लिए ख़ुशी का माहौल तब गम में बदल गया जब उनकी एक बेटी का अपहरण हो गया जिस वजह से उसके साथ-साथ उनकी तीन और बेटियों की शादी नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें: क्या 15 अक्टूबर से खुल सकते है स्कूल?

दरअसल बीते कई सालों में आर्थिक तंगी से जूझता ये परिवार खानाबदोश की ज़िन्दगी जीता हुआ महाराणा प्रताप के वंशज का परिवार है जिस में आज चार लड़कियों की शादी थी। परिवार शादी की तैयारियों में मसरूफ था। लेकिन इनकी खुशियों को शायद किसी की नज़र लग गई जब इनकी एक बेटी का कथित रूप से अपहरण हो गया जिस वजह से बाक़ी तीन लड़कियों की शादी भी नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप | भगवानपुर में निकला कैंडल मार्च

दरअसल  पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उनकी एक लड़की बाजार में सामान खरीदने गयी थी, तब उनके ही किसी रिश्तेदार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लड़की को कुछ खिला-पिलाकर उसका बाज़ार से अपहरण कर लिया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब लड़की घर नहीं पहुंची तो तलाश करने पर पता चला कि उसका अपहरण कर उसे उत्तरप्रदेश के सहारनपुर ले जाया गया है। घटना के बाद ससुराल वालों ने बाकी तीन लड़कियों से शादी के लिए भी इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती

मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने भगवानपुर थाने में की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छानबीन शुरु कर उचित कार्यवाही की जाएगी।