गैरसैंण का मुद्दा फिर सुर्ख़ियों में
गैरसैंण: गैरसैंण में आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का विधिवत तौर पर आगाज हो गया। राज्यपाल ने जहां सदन में सरकार की योजनाओं का खाका रखा, जिसका भाजपा विधायकों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया तो वहीं विपक्ष सदन के अंदर पूरी तरह से आक्रामक मूड में नजर आया।
विपक्ष ने स्थाई राजधानी सहित कई मसलों पर अपना विरोध दर्ज किया। कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने कहा कि सत्र हंगामेदार रहेगा और कांग्रेस जनहित से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से सदन के अंदर और बाहर उठाएगी।
विपक्ष के सवालों के तीर पर भाजपा विधायक भी ढाल बनकर खड़े नजर आए। भाजपा विधायकों ने एक सुर में गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की वकालत करते हुए विपक्ष पर सत्ता में रहते हुए इस पर कोई ठोस कदम न उठाने के आरोप लगाए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी इशारा किया कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।