Friendly Tails – Episode 02 | Meet Sadhna Jairaj
आपात स्थिति में यदि आप किसी जानवर को रेस्क्यू करना चाहें तो फारेस्ट रेस्क्यू टीम को 108, 112 अथवा 013571630 पर संपर्क कर सकते हैं।
देहरादून: आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना के चलते परेशान हाल है, वहीं दूसरी ओर इंसान के साथ साथ वो पशु हैं जो अपने भरण-पोषण के लिए मनुष्य पर ही निर्भर हैं। मिसाल के तौर पर, हमारे मोहल्लों में रहने वाले कुत्ते, मवेशी, खच्चर वगैरह अब यकायक इंसानी गतिविधियाँ बंद होने के कारण भूख से बेहाल हैं।
ऐसे में बहुत से लोग इन मूक प्राणियों की मदद के लिए आगे आये हैं। पर इनमें से एक ख़ास शख्सियत हैं साधना जयराज। साधना जयराज न सिर्फ़ एक कलाकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक आध्यात्मिक साधक और एक भावुक पशु प्रेमी है, बल्कि उनके विचार भी बहुत प्रेरणादायक है। साधना उत्तराखण्ड के वन सेना प्रमुख और आईएफएस, पीसीसीएफ जय राज की धर्मपत्नी हैं।
जानिए उनसे कि कैसे वे वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर शहर के पशुओं का ख़याल रख रही हैं।