देहरादून| पूर्व आईएफएस सनातन सोनकर कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। हरिद्वार में कांग्रेस के कई बड़े नेता एसपी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन सचान ने बताया कि जल्दी ही कई और बड़े नेता हरिद्वार में पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
सनातन सोनकर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अजय सोनकर, डॉ. कदम सिंह बालियान, प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह, कार्यालय प्रभारी ज्ञानचंद यादव उपस्थित रहे ।