Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरेला कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत की

1 min read
इस दौरान धारी देवी मंदिर के पास आयोजित हरेला कार्यक्रम में आम, पीपल, कचनार, समेत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया

 

रूद्रप्रयाग| हरेला पर्व के मौके पर वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। धारी देवी मंदिर के पास आयोजित हरेला कार्यक्रम में आम, पीपल, कचनार, समेत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

इसके अलावा अगस्त्यमुनि के बेंजी गांव , राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के गबनी गांव में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। रानीगढ़ पट्टी के कोदिमा गाव के जंगल में वन विभाग और रियलंस फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में हरेला का पर्व मनाया| यहां पहुंचे विभिन्न वक्ताओं ने जहां ग्रामीणों को पर्यावरण को बचाने और उसे सुरक्षित रखने की अपील की है वही पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण और संवर्धन की भी बात कही है।

जनपद के विभिन्न जगहों पर छाया व फलदार के 2680 पौध रोपे गए।