December 13, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वनकर्मियों को नहीं मिला मानदेय, कैसे मनेगी दीपावली

इस बार की दीपावली वन विभाग में काम करने वाले दैनिक कर्मचारियों और उनके परिवारों पर भारी गुजरने वाली है। कर्मचारियों को पिछले एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कालसी वन प्रभाग में कैंपा योजना के तहत 25 दैनिक वनकर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे संरक्षित वन क्षेत्र में पौधरोपण कराने व लगाए गए पौधों की देखभाल करने का काम लिया जाता है। इसके अतिरिक्त वन विभाग के माध्यम से कराई जाने वाली गश्त व अन्य कामकाज भी विभाग उनसे लेता है। काम के बदले कर्मियों को 9532 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है। लेकिन, कर्मचारियों को पिछले एक साल से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण उन्हें अपने परिवारों की दैनिक जरूरतों का सामान जुटाना भारी गुजर रहा है। ऐसे में दिवाली का यह पर्व कर्मचारियों के लिए खुशी के बजाए कष्टदायी होने वाला है। दैनिक वनकर्मी दौलत सिंह, सोमपाल, मोहनदास, श्याम सिंह, पदम सिंह ने बताया कि सभी दैनिक कर्मचारी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। वे मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवारों का पेट पालते हैं। पैसा नहीं मिलने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसी स्थिति में पर्व कैसे मनाएंगे।