Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वन विभाग ने किया 5 फिट का कोबरा रेस्क्यू

देहरादून: बीते शनिवार देहरादून के एक रिहायशी इलाके से लगभग 5 फिट का एक बड़ा इंडियन स्पेक्टक्लेड कोबरा रेस्क्यू किया गया। हुआ यूं, की आपदा प्रबंधन की हेल्पलाइन 108 पर शाम 4 बजे एक कॉल आयी। कॉल के ज़रिये बताया गया कि मैक्स हॉस्पिटल के पास ही एक रिहायशी कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से एक बड़ा सांप घूमता पाया गया है। फिर क्या था, सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई।  इसके बाद शुरू हुआ सिलसिला सांप को पकड़ने का। रेस्क्यू टीम ने जब जिद्दोजहद कर सांप को पकड़ा, तो पाया कि ये सांप 5 फिट लंबा स्पेक्टक्लेड कोबरा था, जिसे इंडियन कोबरा भी कहते हैं।

आपको बता दें कि इंडिया कोबरा जिसे नाग भी कहते हैं, ये एक ज़हरीला सांप होता है और भारत के उन चार सांपों में से है जिनके काटने से काटने से सबसे अधिक लोग मरते हैं। हालांकि वैन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रयासों से इस कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ कर बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में शामिल रवि जोशी, शंकर सती, जितेन्द्र बिष्ट और नरेंद्र चमोली ने बेहद चुस्ती और तकनीक के साथ इस रेस्क्यू को अंजाम दिया।