हल्द्वानी | जंगलों में लगी आग से अब फसल जलने का ख़तरा
हल्द्वानी | हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों के जंगलों मे लगी आग से अब खतरा और बढ़ गया है। जहां वन विभाग आग बुझाने में लाचार साबित हो रहा है वहीं अब किसानों को उनकी खड़ी फसल में आग लगने का खतरा भी सताने लगा है, हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह गांव से सटे जंगलों में देर रात से भीषण आग लगी हुई है तेज हवा के चलते आग और विकराल रूप ले रही है जिससे ग्रामीण भी अब दहशत में है, ग्रामीण खुद ही अब आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
मसूरी | कोरोना के साथ-साथ पर्यटकों के रसूख से जूझते पुलिसकर्मी
लालकुआं | टांडा रेंज नर्सरी क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]