November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार पुलिस द्वारा मुख्य बाजारों में किया गया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में सभी सर्किल ऑफिसर, थानों प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।

[sp_wpcarousel id=”10368″]

 

हरिद्वार | कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा आज मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया इस फ्लैग मार्च में सभी सर्किल ऑफिसर, थानों प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।

महाकुम्भ में तैनात रहेगी विशेष ‘बोट एम्बुलेंस’

पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया। ज्वालापुर कोतवाली से शुरू होकर फ्लैग मार्च मुख्य बाजार होते हुए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ।

हरिद्वार ब्रेकिंग | पुजारी ने खुद को मारी गोली, मौत

इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस पर पुलिस मुख्यालय और एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों पर आज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया है।

लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की माँग

उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर भी बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना बहुत जरूरी है। गाइडलाइन का पालन करके ही हम कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं। आज फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को जागरुक किया है।

पौड़ी | शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप