Home अर्थ-जगत अब उम्र नहीं फिटनेस से सड़कों पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी

अब उम्र नहीं फिटनेस से सड़कों पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी

नई दिल्ली | लोकसभा में गाड़ियों की स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा करते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अब गाड़ी उम्र से नहीं बल्कि उसकी फिटनेस के आधार पर सड़क पर दौड़ सकेगी। उन्होंने कहा कि फिटनेस में फेल होने पर आने वाले दिनों में सरकार आपकी गाड़ी को गैर पंजीकृत कर सकती है।

गडकरी ने कहा “कमर्शियल गाड़ियां 15 साल में अपंजीकृत हो जाएंगी, अगर फिटनेस में फेल होती हैं। अगर 15 साल के बाद फिटनेस पाई जाती है तो ज्यादा फीस देकर गाड़ी रजिस्टर करानी होगी।निजी वाहनों की बात करें तो 20 साल की उम्र के बाद अगर फिटनेस में फेल हुईं तो अपंजीकृत कर दी जाएंगी। प्राइवेट गाड़ियों को 15 साल के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसकी ज़्यादा कीमत देनी होगी।”

उन्होंने कहा कि सरकारी गाड़ियां 15 साल बाद खुदबखुद अपंजीकृत हो जाएंगी, स्क्रैप सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ियों लेने के वक्त 5% तक की छूट मिलेगी। नितिन गडकरी से जब पत्रकारों ने पूछा कि एनजीटी का आदेश कुछ और कहता है और स्क्रैपिंग पॉलिसी कुछ और? इस पर गडकरी बोले कि संसद सुप्रीम है। कानून बनाने का अधिकार हमारा है और फिर भी अगर कानूनी सलाह की जरूरत पड़ी तो ली जाएगी।

TOP STORY | तीरथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, ये रहे एहम फैसले

सरकार का दावा है कि 20 साल से पुराने हल्के वाहन की संख्या 51 लाख है।15 साल से पुराने हल्के वाहन की तादाद 34 लाख है।15 साल से पुराने मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल की संख्या 17 लाख है जो बिना वैध फिटनेस सर्टिफिकेट के सड़कों पर दौड़ रही हैं। सरकार का मानना है कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले वाहन 10 से 12 गुना पर्यावरण को ज्यादा प्रदूषित करते हैं। सरकार कह रही है कि पहले गाड़ियों को अपंजीकृत करवाने की प्रक्रिया जटिल थी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

You may also like

Leave a Comment